सोनल चौहान की तरह फ्लैट टमी पाने के लिए करें ये 5 टिप्स फॉलो!

जन्नत गर्ल सोनल चौहान को आज के दिन कौन नहीं जानता।

सोनल चौहान अपने फिटनेस और स्लिम फिगर से आज भी कई फैन्स को इंस्पायर करती है।

सोनल अपने टमी को फ्लैट रखने के लिए रोजाना योगा करती है।

योगा करने से सोनल को टोन्ड फिगर और फ्लैट स्टमक मिला है, जो की उसका फिटनेस मंत्रा है।

फिटनेस बनाये रखने के लिए सोनल ने कभी कोई डाइट या जिम वर्कआउट को फॉलो नहीं किया।

सोनल सब कुछ खाती है, लेकिन फ्लैट टमी पाने के लिए वह जो भी खाती है, उसे लिमिट में खाती है।

फिटनेस बनाए रखने के लिए सोनल भरपूर पानी पीती है, जिससे उसका शरीर हाइड्रेट रहता है।

सोनल कभी भी अपनी नींद के साथ समझौता नहीं करती, एक्ट्रेस शरीर को फिट और हेल्दी रखने के लिए जरुरी नींद लेती है।

देखें सोनल चौहान का क्यूट बेरी रेड मेकअप लुक...