Image: Instagram
मिनटों में पाएं Lust Stories 2 की Mrunal Thakur जैसा ये मिनिमल मेकअप लुक!
Image: Instagram
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Lust Stories 2 में मृणाल ठाकुर अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी है।
Image: Instagram
वही अपनी खूबसूरती से और मिनिमल मेकअप लुक्स से मृणाल कई दिलों को धड़का देती है।
Image: Instagram
मृणाल के इस खूबसूरत मिनिमल लुक की तरह आपको भी ये लुक ट्राई करना है तो इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करें।
Image: Instagram
मिनिमल मेकअप लुक पाने के लिए चेहरे पर क्रीम या लोशन लगाएं, जिससे त्वचा हाइड्रेटेड दिखें।
Image: Instagram
मिनिमल मेकअप लुक के लिए प्राइमर लगाना बेहद जरुरी है, जिससे स्किन नैचुरल दिखती है।
Image: Instagram
हल्के फाउंडेशन का इस्तेमाल करते हुए उसपर लूज पाउडर लगाएं।
Image: Instagram
न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल कर होंठों को नैचुरल लुक दे सकती है।
Image: Instagram
बिना लाइनर लगते हुए पलकों पर मस्कारा लगाएं, जिससे आईलैशेज मोटी दिखेगी।
Image: Instagram
गालों पर हलके नैचुरल रंगों की लिपस्टिक का इस्तेमाल ब्लश की तरह करें और अपना लुक पूरा करें।
Image: Instagram
ऐसे पाएं Lust Stories 2 एक्ट्रेस Mrunal Thakur की तरह खूबसूरत शार्प आइब्रो..