Image: Instagram

Naagin की Surbhi Chandna की तरह ऐसे करें खूबसूरत आई मेकअप!

Image: Instagram

TV की मशहूर सीरियल नागिन से पॉपुलर हुई सुरभि चंदना आपने खूबसूरत मेकअप लुक्स के लिए बेहद लोकप्रिय है। 

Image: Instagram

अगर आपको भी सुरभि की तरह ही अपनी आँखों का खूबसूरत आई मेकअप करना है तो ये स्टेप्स जरूर फॉलो करें!

Image: Instagram

कंसीलर से शुरुआत करते हुए आंखों की पलकों पर इसे लगाएं। 

स्टेप 1

Image: Instagram

बज प्रूफ डेवी मेकअप प्राप्त करने के लिए अपने आईशैडो कैनवास को तैयार करें, अपने पसंदीदा रंग चुनें। आप गोल्डन या गोल्डन ब्राउन रंग के साथ भी जा सकती है।

स्टेप 2

Image: Instagram

पलकों पर हल्का स्किन टिंट लगाएं।

स्टेप 3

Image: Instagram

आंखों को मैच करते हुए ब्रॉन्ज बेस तैयार करें और लगाएं। 

स्टेप 4

Image: Instagram

ब्रॉन्ज बेस पर आपका पसंदीदा हल्का आई शैडो लगाएं।

स्टेप 5

Image: Instagram

काजल या आई लाइनर की मदद से आंखों को शेप से, विंग्ड आई लाइनर लगाते हुए मेकअप पूरा करें।

स्टेप 6

Image: Instagram

आई लैशेस पर मस्कारा लगाएं या हेवी लैशेस की मदद से अपना खूबसूरत आई मेकअप लुक पूरा करें। 

स्टेप 7

Image: Instagram

काले घने बालों के लिए सुरभि चंदना करती है ये उपाय..