ऐसे क्रिएट करें अमृता खानविलकर का यह लाजवाब स्मोकी आई मेकअप लुक!

अमृता खानविलकर के फैशन सेन्स के साथ ही उसका मेकअप लुक भी काफी शानदार रहता है।

इस शानदार बॉडीकॉन ब्लैक ड्रेस के साथ अमृता ने बेहद ग्लैमरस मेकअप लुक कैरी किया है। 

स्मोकी आई मेकअप के साथ अमृता ने चेहरे पर हाइलाइटर का इस्तेमाल किया है जो की उसके ब्लैक ड्रेस पर जच रहा है। 

अमृता ने किया हुआ यह मेकअप नैचुरल होकर भी बेहद ग्लैमरस दिख रहा है, क्यों की वह उसके स्किन को सूट कर रहा है। 

अमृता ने न्यूड लाइट पिंक कलर के लिपस्टिक शेड का इस्तेमाल करते हुए अपने मेकअप को और भी ग्लैमरस बनाया है।

आप भी ऐसे ही स्मोकी आई मेकअप को इस्तेमाल करते हुए अमृता की तरह ग्लैमरस दिख सकते है।