Image: Instagram

Bigg Boss OTT 2 की Manisha Rani की तरह ऐसे लगाए हाइलाइटर!

Image: Instagram

Bigg Boss OTT 2 में धूम मचा रही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर-यूट्यूबर मनीषा रानी का मेकअप काफी खूबसूरत होता है। 

Image: Instagram

मनीषा अपने चेहरे पर मेकअप के साथ बेहद खूबसूरती से हाइलाइटर लगाती है। 

Image: Instagram

अगर आपको भी मनीषा की तरह खूबसूरत तरीके से हाइलाइटर लगाना है, तो ये आसान स्टेप्स जरूर फॉलो करें!

Image: Instagram

सबसे पहले अपने चेहरे की त्वचा पर मैच होने वाला हाइलाइटर शेड चुने।  

Step 1

Image: Instagram

आँखों की अंदरूनी कोनों पर और निचे ब्रश की मदद से हल्का हल्का हाइलाइटर लगाए। 

Step 2

Image: Instagram

आयब्रो के निचे की पलकों पर और खास कर के हड्डियों पर ब्रश के हल्के हाथ से हाइलाइटर अप्लाई करें। 

Step 3

Image: Instagram

नाक की टिप, उसके निचे और होंठ के ऊपर वाली जगह पर भी ब्रश की मदद से हाइलाइटर लगाए। 

Step 4

Image: Instagram

होंठों के निचे ठोड़ी पर भी हल्के हाथों से हाइलाइटर अप्लाई करें और अब गालों की हड्डियों पर थोड़ा थोड़ा हाइलाइटर लगाना शुरू करें, जब तक वह ठीक से ना अप्लाई हो। 

Step 5

Image: Instagram

गुलाबी गालों के लिए Bigg Boss OTT 2 की Manisha Rani आजमाती है ये नुस्खें!