लिटिल चैम्प्स की जज बनी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, बच्चों के साथ बिताया खूबसूरत समय!

छोटे पर्दे के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो में हेमा मालिनी ने सारे छोटे प्रतियोगियों के साथ समय बिताया!

हेमा मालिनी ने छोटे संगीतकारों के सुरीली आवाज का लुफ्त उठाया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई!

प्रसिद्द गायक शंकर महादेवन के साथ भी ड्रीम गर्ल ने स्टेज शेयर किया!

शो की होस्ट भारती सिंह के साथ भी हेमा स्टेज पर खिलखिलाते हुए दिखी।

संगीतकार अनु मलिक और गायक शंकर महादेवन के साथ हेमा मालिनी ने शो जज किया। 

हेमा मालिनी शो के होस्ट भारती सिंह और बच्चों को अपनी मूल्यवान सलाह देते हुए भी नजर आयी।