Image: Instagram

Kundali Bhagya की Anjum Fakih की तरह ऐसे रखें अपने बालों का ख्याल!

Image: Instagram

कुंडली भाग्य  की अंजुम फाकीह अपने खूबसूरत बालों का काफी ख्याल रखती है।

Image: Instagram

आपको भी अंजुम की तरह अपने बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने है तो ये चीजें रोज करें।

Image: Instagram

बालों को घने, मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए हफ्ते में दो बार नारियल के तेल से मालिश करें।

Image: Instagram

जब बालों को धोना हो, उसके एक घंटे पहले अंडे का सिरका लगाना काफी असरदार साबित होगा।

Image: Instagram

बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें, ठंडे या मिक्स पानी का इस्तेमाल आप कर सकते है।

Image: Instagram

बालों को अच्छे नैचुरल शैम्पू से धोए, इसके बाद उन्हें कंडीशनर लगाना ना भूलें।

Image: Instagram

थोड़े गुनगुने पानी में एक चम्मच सेब का सिरका डालें और इससे बाल धोए, बाल मुलायम भी हो जाएंगे।

Image: Instagram

बालों को धुप से बचाएं, बाहर निकलते वक़्त बालों को स्कार्फ लगा कर निकलें।

Image: Instagram

कुंडली भाग्य की श्रद्धा आर्या का ये खूबसूरत साड़ी लुक कर देगा घायल, देखें तस्वीरें!