Image: Instagram
Image: Instagram
हंसिका मोटवानी आज के दिन साऊथ की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार है।
Image: Instagram
लेकिन एक सफल एक्ट्रेस बनने से पहले हंसिका ने बचपन में कई फिल्मों में बाल कलाकार बन कर लोगों का दिल जीता है।
Image: Instagram
हंसिका टीवी की मशहूर सीरियल शाका लाका बूम बूम में भी दिखाई दी थी। जानते है बचपन में कौनसे फिल्मों में कर चुकी है काम...
Image: Instagram
साल 2004 में आई ये फिल्म बच्चों के लिए काफी एंटेरटेनिंग थी, इसमें हंसिका ने पिंकी का किरदार निभाया था।
Aabra Ka Daabra
Image: Instagram
अमिताभ बच्चन, डिम्पल कपाड़िया, धर्मेंद्र जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ हंसिका ने इस फिल्म में डिम्पल की छोटी बेटी सारा का किरदार निभाया था।
Hum Kaun Hai?
Image: Instagram
इस संवेदनशील फिल्म में हंसिका ने रवीना टंडन की छोटी बेटी श्रुति का किरदार निभाया था, जिसे एक रेप विक्टिम दिखाया गया था।
Jaago
Image: Instagram
साल 2003 में आई ह्रितिक रोशन, प्रीति जिंटा की हिट फिल्म में हंसिका ने ह्रितिक की दोस्त का बेहद प्यारा किरदार निभाया था।
Koi... Mil Gaya
Image: Instagram
साल 2003 में आई हॉरर फिल्म हंसिका की डेब्यू फिल्म थी, जिसमे उसने तब्बू की बेटी का किरदार निभाया था।
Hawa
Image: Instagram
एथनिक आउटफिट्स में गजब ढा रही Hansika Motwani!