'द एलीफेंट व्हिस्परर' की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा बेचती थी चीज, अब जीता है ऑस्कर; जाने कहानी!
गुनीत मोंगा ने हाल ही में लॉस एंजिल्स में आयोजित 95वें अकादमी पुरस्कारों में भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर जीतकर इतिहास रचा।
'द एलीफेंट व्हिस्परर' की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा का यह ऑस्कर तक का सफर इतना आसान नहीं था।
छोटी उम्र में ही गुनीत रास्ते पर चीज बेचा करती थी, ताकि अपनी माँ के लिए एक घर खरीद पाए।
ऑस्कर विजेता गुनीत जब वह कॉलेज में थीं तभी फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई जाना शुरू किया।
एक को-ऑर्डिनेटर के रूप में गुनीत ने काम करना शुरू किया और फिर वह प्रोडक्शन मैनेजर बन गयी।
जो भी पैसा मिलता था वह बचा कर गुनीत अपने पैरेंट्स को देती थी, ताकि उनका घर का सपना पूरा हो।
लेकिन उनकी माँ का कैंसर से और पिता का किडनी की बीमारी से देहांत हो गया, उनके सपनों का घर पूरा तो हो गया था और वे वहाँ रह नहीं सके, इस बात का गुनीत को बेहद अफ़सोस है।
इसके बाद गुनीत वह घर बेचकर मुंबई चली आयी और अपनी पूरी मेहनत फिल्मों में लगा दी।
आखिरकार 'द एलीफेंट व्हिस्परर' की प्रोड्यूसर गुनीत ने ऑस्कर जीत खुद के सपनों को साकार किया है।