गुनीत मोंगा से लेकर गौरी शिंदे तक, इन 6 पावर पैक्ड महिला निर्देशकों को लोग करते है बेहद पसंद!

1. गौरी शिंदे  'इंग्लिश विंग्लिश', 'डियर जिंदगी' जैसी बेहतरीन फिल्मे बनाकर गौरी ने मास्टरपीस क्रिएट कर लोगों के दिलों में खुद के लिए जगह बनायीं है।

2. सुप्रिया सोबती गुप्ता 'द स्कूल बैग' और 'आज़ाद' जैसी भावनात्मक और सामाजिक शॉर्ट फिल्म्स बनाने वाली सुप्रिया एक उभरती हुई होनहार निर्देशक हैं। उनके प्रोडक्शन की 'शेफ्स टेबल' और 'बैड बॉय बिलियनेयर्स', 'मुंबई माफिया' और 'कॉट आउट' के लिए उन्हें सराहना मिली है।

3. जोया अख्तर 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'गली बॉय' जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली जोया एक मशहूर निर्देशक है।

4. नंदिता दास अभिनय के साथ ही नंदिता ने अपने निर्देशन से 'फिराक' और 'मंटो' जैसी शानदार फिल्में बनाकर खूब तारीफें बटोरी है। हाल ही में कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी स्टारर 'ज़्विगाटो' ने बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन किया है।

5. रीमा कागती अलग दृष्टि और शैली से रीमा ने 'तलाश', 'गोल्ड' जैसी शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। उसकी आने वाली वेब सीरीज 'दहाड़' अभी काफी चर्चाओं में है।

6. गुनीत मोंगा निर्माता से निर्देशक बनी गुनीत को पहली फिल्म 'पगलैट' के लिए सराहा गया है। वह एक अलग दृष्टिकोण रखने वाली निर्देशक तो है ही, साथ ही उन्होंने ऑस्कर विनिंग 'द एलिफेंट विस्परर्स', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'लंचबॉक्स' जैसी सफल फिल्मों का निर्माण किया है।