Image: Instagram
Mahabharat के 'शकुनि मामा' Gufi Paintal ने इन किरदारों ने जीता था दिल!
Image: Instagram
Mahabharat में शकुनि मामा के किरदार से मशहूर हुए कंवरजीत पेंटल यानी Gufi Paintal अब हमारे बीच नहीं रहें।
Image: Instagram
इन्होने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही टीवी के कई शो में अपने अभिनय का जादू बिखेरा था।
Image: Instagram
बी आर चोपड़ा की इस मशहूर टीवी सीरियल में गुफी पेंटल का 'शकुनि मामा' का किरदार आजतक का सबस खास किरदार साबित हुआ।
महाभारत
Image: Instagram
1982 में आई अमिताभ बच्चन की इस फिल्म में गुफी ने उसके भाई बुद्ध आनंद का किरदार निभाया था। इस फिल्म में कई एक्टर्स थे।
सत्ते पे सत्ता
Image: Instagram
1975 में आई ऋषि कपूर नीतू सिंह की इस फिल्म में गुफी पेंटल ने सलीम का बेहद शानदार किरदार निभाया था।
रफू चक्कर
Image: Instagram
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की इस फिल्म में गुफी ने गणेश का किरदार निभाया था।
दिल्लगी
Image: Instagram
1994 में आई इस फिल्म में गुफी पेंटल ने अक्षय कुमार के मामा का किरदार निभाया था।
सुहाग
Image: Instagram
इस टीवी सीरियल में भी गुफी पेंटल ने भगवान विश्वकर्मा के शानदार किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था।
राधाकृष्ण
Image: Instagram
दिवंगत अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के इन किरदारों ने जीता था लोगों का दिल...