Image: Instagram
Image: Instagram
आज 11 अगस्त को सिनेमाघरों में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) रिलीज हो गई है।
Image: Instagram
2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर: एक प्रेम कथा ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी, वही 22 सालों बाद अब तारा सिंह और सकीना फिरसे एकबार गदर मचाने तैयार हो गए है।
Image: Instagram
साल 2001 में गदर की निर्मिति करने वाले डायरेक्टर ने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को 22 सालों बाद गदर 2 में फिरसे अभिनय का मौका दिया है। आपको ये जान कर हैरानी होगी की गदर में सकीना और तारा सिंह के छोटे बच्चे का किरदार भी बचपन में उत्कर्ष ने ही निभाया था।
Image: Instagram
फिल्म के मुख्य किरदार सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को 22 सालों बाद फिरसे एकबार बड़े पर्दे पर देख कर अच्छा लगेगा। अंग्रेजी बोलने वाली सकीना मैम का कुछ ज्यादा रोल नहीं रहा। लेकिन सनी देओल और उसके ढाई किलो के हाथ को देख कर आपको जरूर मजा आ जाएगा।
ऐसी है कास्ट...
Image: Instagram
अमीषा पटेल और सनी देओल के साथ ही इस फिल्म में नए कलाकारों को भी लिया गया है, उनमे से एक तारा सिंह और सकीना का बेटा चरणजीत सिंह यानी चीते (Utkarsh Sharma) और उसकी गलती से बनी पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड मुस्कान (Simran Kaur), जिसकी एक्टिंग देख कर आपको थिएटर में नींद आ जाएगी।
Image: Instagram
इनके अलावा नकारात्मक भूमिका में नजर आए और पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर बने मनीष वाधवा (Manish Wadhwa) ने विलन का शानदार किरदार निभाया है।
Image: Instagram
मुख्य किरदारों के अलावा आपको गदर 2 में शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, डॉली बिंद्रा, गौरव चोपड़ा, अनिल जॉर्ज इन कलाकारों का कुछ समय के लिए होना भी महसूस होगा।
Image: Instagram
गदर 2 एक बेटे की अपने पिता को पाकिस्तान से बचाने की, फिर एक पिता की बेटे को पाकिस्तान से बचाने की और फिर दोनों बाप बेटे की एकदूसरे को पाकिस्तान से बचाने की कहानी है। अंत में ये एक पाकिस्तान के कब्जे में रहे भारतीय जवानों को बचाने की कहानी भी बन जाती है। इस में ही तारा सिंह के बेटे की हादसे से बनी गर्लफ्रेंड को भी बचा ही लेते है।
तो ये है कहानी..
Image: Instagram
सनी देओल को बड़े पर्दे पर देख कर भले ही लोग खुश क्यों ना हो, लेकिन फिल्म के एक्शन सीन्स देख कर दर्शक जरूर रो देंगे। बात बात पे गाड़ी, चक्के, इलेक्ट्रिक पोल उठाने वाले सनी देओल के एंट्री पर सीटी ना बजी हो, लेकिन हैंडपंप के सीन को देख कर आप जरूर सीटी बजाओगे!
ऐसा है एक्शन..
Image: Instagram
गदर 2 का म्यूजिक काफी अच्छा है। उड़जा काले कावां, मैं निकला गड्डी लेके जैसे गदर 1 के गानों को फिरसे नए ढांचे में डाल कर उनका स्वाद बढ़ाने में फिल्म मेकर्स कामियाब रहे है।
गानों का तोड़ नहीं!
Image: Instagram
अगर आप सनी पाजी के डाईहार्ड फैन है, तो उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए सिनेमाघरों में जरूर जाएं। फिल्म में आप अच्छे अभिनय, एक्शन सीन्स और लॉजिक ढूंढोगे तो जरूर निराशा होगी।
देखें या ना देखें?
Image: Instagram
पढ़े OMG 2 और Gadar 2 के Twitter Reviews....