Tejal Limaje
है स्टार कपल
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बॉलीवुड के वह सितारे है, जिन्होंने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है।
Image: Instagram
प्यारी लव स्टोरी
पुलकित और कृति की प्रेम कहानी के बारे में जानेंगे तो, आपका दिल भी पिघल जाएगा।
Image: Instagram
ऐसे हुई मुलाकात
साऊथ की फिल्म के शूटिंग के दौरान कृति की मुलाकात पुलकित से हुई और वह दोस्त बन गए।
Image: Instagram
दोनों का दिल था टुटा
जहाँ पुलकित का अपनी पूर्व पत्नी श्वेता रोहिरा से तलाक हुआ था, वही कृति भी ब्रेकअप के घावों से गुजर रही थी।
Image: Instagram
हुआ प्यार
पुलकित और कृति वीरे की वेडिंग, पागलपंती और तैश में साथ नजर आए थे, जहाँ उनका प्यार खिल उठा।
Image: Instagram
प्यार का खुलासा
दोनों ने तब तक अपने प्यार के बारे में खुल कर नहीं कहा था जब तक की उनके पैरेंट्स ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी।
Image: Instagram
रहते है साथ
साल 2019 से पुलकित और कृति एकदूसरे को डेट कर रहे है और लिव इन में रह रहे है।
Image: Instagram
प्यार में डूबे कपल
कृति और पुलकित इंडस्ट्री के उन जोड़ों में से है, जो एकदूसरे से बेहद प्यार करते है।
Image: Instagram
पुलकित सम्राट, रचा चड्ढा, वरुण शर्मा फिरसे आएं Fukrey 3 लेकर, देखें ट्रेलर..
Image: Instagram