Tejal Limaje

Fukrey 3 के Pulkit Samrat और Kriti Kharbanda की लव स्टोरी जान कर पिघल जाएगा दिल!

है स्टार कपल

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा बॉलीवुड के वह सितारे है, जिन्होंने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है।

Image: Instagram

प्यारी लव स्टोरी

पुलकित और कृति की प्रेम कहानी के बारे में जानेंगे तो, आपका दिल भी पिघल जाएगा।

Image: Instagram

ऐसे हुई मुलाकात

साऊथ की फिल्म के शूटिंग के दौरान कृति की मुलाकात पुलकित से हुई और वह दोस्त बन गए। 

Image: Instagram

दोनों का दिल था टुटा

जहाँ पुलकित का अपनी पूर्व पत्नी श्वेता रोहिरा से तलाक हुआ था, वही कृति भी ब्रेकअप के घावों से गुजर रही थी। 

Image: Instagram

हुआ प्यार

पुलकित और कृति वीरे की वेडिंग, पागलपंती और तैश में साथ नजर आए थे, जहाँ उनका प्यार खिल उठा।

Image: Instagram

प्यार का खुलासा

दोनों ने तब तक अपने प्यार के बारे में खुल कर नहीं कहा था जब तक की उनके पैरेंट्स ने उन्हें अनुमति नहीं दी थी। 

Image: Instagram

रहते है साथ

साल 2019 से पुलकित और कृति एकदूसरे को डेट कर रहे है और लिव इन में रह रहे है।

Image: Instagram

प्यार में डूबे कपल

कृति और पुलकित इंडस्ट्री के उन जोड़ों में से है, जो एकदूसरे से बेहद प्यार करते है। 

Image: Instagram

पुलकित सम्राट, रचा चड्ढा, वरुण शर्मा फिरसे आएं Fukrey 3 लेकर, देखें ट्रेलर..

Image: Instagram