फोर मोर शॉट्स प्लीज की मानवी गगरू ने की कॉमेडियन कुमार वरुण से शादी, देखे प्यारी तस्वीरें!

फोर मोर शॉट्स प्लीज एक्ट्रेस मानवी गगरू ने कुछ समय पहले शादी की तस्वीरें शेयर की।

कॉमेडियन कुमार वरुण से मानवी शादी के बंधन में बंध चुकी है और दोनों शादी के जोड़े में कमाल के लग रहे है।

मानवी और वरुण ने रजिस्टर मैरेज कर सिंपल तरीके से अपनी शादी रचाई है।

 जनवरी में वरुण ने मानवी के साथ सगाई कर ली थी, अंगूठी पहने तस्वीर मानवी ने शेयर कर यह बात फैन्स को बताई।

वैलेंटाइन के दिन मानवी ने कुमार वरुण के साथ तस्वीर पोस्ट कर अपने रिश्ते के बारे में खुलासा किया था।

मानवी और कुमार काफी समय से एकदूसरे के साथ है।

मानवी और कुमार के शादी पर सेलब्स के साथ ही फैन्स भी उन्हें ढेर सारी बधाइयाँ दे रहे है।