Image: Instagram

वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने बेटी Parakala की साधे तरीके से रचाई शादी, देखें तस्वीरें!

Image: Instagram

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की लाड़ली बेटी परकला वांगमयी की शादी 8 जून को संपन्न हुई। 

Image: Instagram

बेंगलुरु में अपने घर में ही बेहद सधारण तरीके से सीतारमण ने अपनी बेटी की शादी रचाई, जिसमे सिर्फ परिवार के लोग शामिल हुए थे। 

Image: Instagram

डेस्टिनेशन वेडिंग और शान शौकत के शादी को न अपनाते हुए सीतारमण ने अपनी बेटी की बेहद साधे तरीके से बिदाई की। 

Nourish Your Brows

Image: Instagram

सीतारमण की बेटी परकला की शादी PMO प्रधानमंत्री कार्यालय में स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर प्रतीक दोशी से हुई है। 

Image: Instagram

इस शादी में किसी भी राजनीतिक या बड़ी हस्तियों को बुलाया नहीं गया था।  

Image: Instagram

सीतारमण ने अपने बेटी परकला की शादी हिंदू परंपराओं के अनुसार सारे रीती रिवाजों के साथ की। 

Image: Instagram

उडुपी अदामारू मठ के संतों ने नए जोड़े परकला और प्रतीक को शादी पर आशीर्वाद दिए। 

Image: Instagram

निर्मला सीतारमण और उनकी बेटी परकला, दामाद प्रतीक की शादी की कई तस्वीरें वायरल हुई है और..