Katrina Kaif के पास है ये सबसे महंगी चीजें, कीमत जान आंखें रह जाएँगी खुली की खुली!

By Tejal Limaje

बॉलीवुड की बार्बी डॉल

कैटरिना कैफ आज बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड़ अभिनेत्री है, जिसके पास कई कीमती और महंगी चीजों का भंडार है।

Image: Instagram

Pucci Dress

फिल्म वेलकम में कैटरिना ने पहनी सिल्वर सेक्विन ड्रेस दरअसल लग्जरीयस डिजायनर ब्रांड Pucci का है, जिसकी कीमत लगभग 2.62 लाख रुपये बताई जा रही है।

Image: Instagram

Cars

कैटरीना के गराज में कारों का शानदार कलेक्शन है, जिसमें बेहद महंगी रेंज रोवर वोग भी शामिल है, जिसकी कीमत लगभग रु. 2.37 करोड़ है।

Image: Instagram

House in London

कैटरिना के पास लंदन में एक आलिशान बंगला है जिसकी कीमत लगभग 7.02 करोड़ रुपये है। 

Image: Instagram

Luxurious House in Mumbai

सिर्फ लंदन में ही नहीं, ZNMD एक्ट्रेस के पास मुंबई में भी एक आलिशान घर है, जिसकी कीमत सबसे ज्यादा यानी 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

Image: Instagram

Kay Beauty By Katrina

वेलकम एक्ट्रेस के पास खुद का ब्यूटी ब्रांड भी है, जिसका सालाना आय है लगभग 100 करोड़ रुपये। 

Image: Instagram

Katrina Kaif, Priyanka Chopra इंस्टाग्राम से कमाते है इतना पैसा, चौंक जाएंगे आप!

Image: Instagram