By Tejal Limaje
मशहूर प्रोड्यूसर
भारतीय टेलीविजन की रानी कही जाने वाली मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने कपड़ों के बेहूदा फैशन के लिए भी पहचानी जाती है।
Image: Instagram
हुई है ट्रोल
एकता कपूर ने पहने अपने इस अजीब गाउन की वजह से काफी ट्रोल हुई थी।
Image: Instagram
अजीब फैशन
एक पार्टी के लिए एकता कपूर ने गोल्डन ब्रॉन्ज गाउन पहना था, जो लोगों को काफी अजीब और बेहूदा लगा।
Image: Instagram
बेहूदा ट्रेडिशनल
एकता कपूर त्योहारों या किसी फंक्शन के दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट्स को भी इस तरह पहनती है, जो लोगों को पसंद नहीं आता।
Image: Instagram
नीला गाउन
एकता कपूर ने नीले रंग का स्ट्रैपलेस गाउन पहना था, जिस वजह से वह बहुत ज्यादा ट्रोल हुई थी।
Image: Instagram
लो नेक ड्रेस
ब्लैक लो नेक ड्रेस पहने एकता कपूर जब लोगों के बीच आई थी तभी भी लोगों ने उसे काफी भला बुरा कहा था।
Image: Instagram
Emmy Awards 2023 में भी दिखा एकता कपूर का बोरिंग लुक, इन्होने पहने खूबसूरत आउटफिट्स!
Image: Instagram