Ekta Kapoor हुई है अपने इन 6 आउटफिट्स को लेकर ट्रोल!

By Tejal Limaje

मशहूर प्रोड्यूसर

भारतीय टेलीविजन की रानी कही जाने वाली मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर अपने कपड़ों के बेहूदा फैशन के लिए भी पहचानी जाती है।

Image: Instagram

हुई है ट्रोल

एकता कपूर ने पहने अपने इस अजीब गाउन की वजह से काफी ट्रोल हुई थी। 

Image: Instagram

अजीब फैशन

एक पार्टी के लिए एकता कपूर ने गोल्डन ब्रॉन्ज गाउन पहना था, जो लोगों को काफी अजीब और बेहूदा लगा। 

Image: Instagram

बेहूदा ट्रेडिशनल

एकता कपूर त्योहारों या किसी फंक्शन के दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट्स को भी इस तरह पहनती है, जो लोगों को पसंद नहीं आता। 

Image: Instagram

नीला गाउन

एकता कपूर ने नीले रंग का स्ट्रैपलेस गाउन पहना था, जिस वजह से वह बहुत ज्यादा ट्रोल हुई थी। 

Image: Instagram

लो नेक ड्रेस

ब्लैक लो नेक ड्रेस पहने एकता कपूर जब लोगों के बीच आई थी तभी भी लोगों ने उसे काफी भला बुरा कहा था।

Image: Instagram

Emmy Awards 2023 में भी दिखा एकता कपूर का बोरिंग लुक, इन्होने पहने खूबसूरत आउटफिट्स!

Image: Instagram