Disha Patani की ये कान बालियां त्योहारों के लिए आपके आउटफिट पर साबित होगी हिट!

By Tejal Limaje

मोती की बालियां

दिशा ने अपने खूबसूरत अनारकली सूट पर कानों में मोतियों की कान बालियां पहनी है जो आप भी ट्रेडिशन आउटफिट पर पहन सकती है।

Image: Instagram

लॉन्ग इयररिंग्स

दिशा ने सेक्विन साड़ी साड़ी पर मैचिंग लॉन्ग इयररिंग्स पहने है, आप भी साड़ी पर यूँ ही सिल्वर या डायमंड लॉन्ग इयररिंग्स पहन सकती है। 

Image: Instagram

चाँद बाली

खूबसूरत हलके ब्राउन साटन साड़ी पर दिशा ने चाँद बालियां पहनी है। त्योहारों के लिए आप ये किसी ड्रेस या साड़ी पर पहन सकती है। 

Image: Instagram

डायमंड इयररिंग्स

दिशा की तरह आप भी त्योहारों के दरम्यान डिजायनर लहंगे या साड़ी पर लॉन्ग डायमंड इयररिंग्स कैरी कर सकती है।  

Image: Instagram

क्यूट पर्ल

दिशा ने पहने सलवार कमीज पर लॉन्ग लेकिन क्यूट पर्ल इयररिंग्स काफी बेहतरीन चुनाव है।

Image: Instagram

हैंगिंग रियररिंग्स

दिशा ने लहंगे पर पहने ये हैंगिंग लॉन्ग इयररिंग्स त्योहारों में पहनने के लिए एक शानदार पर्याय होगा। 

Image: Instagram

Disha Patani की तरह पानी है निखरी त्वचा? ये घरेलु नुस्खें आएंगे काम!

Image: Instagram