Image: Instagram
Dipika Kakar का हटके था मैटरनिटी स्टाइल, प्रेगनेंसी में भी दिखती थी स्टाइलिश!
Image: Instagram
मशहूर TV सीरियल ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ काफी स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक है।
Image: Instagram
अपने प्रेगनेंसी के दिनों में भी दीपिका कम्फर्ट के साथ हटके स्टाइल से भी काफी चर्चा में बनी रही।
Image: Instagram
दीपिका ने मैटरनिटी स्टाइल को बनाए रखते हुए प्रेगनेंसी के दौरान लूज टी-शर्ट और चश्मा पहने काफी कूल लग रही थी।
Image: Instagram
फूल स्लीव लाल रंग के अनारकली में दीपिका बेहद क्यूट नजर आ रही थी।
Image: Instagram
दीपिका ने प्रेगनेंसी के दौरान फ्लोरल ड्रेस पहने हुए मैटरनिटी स्टाइल को बखूबी कैरी किया था।
Image: Instagram
गुलाबी गाउन के साथ दीपिका ने मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया था, इस आउटफिट में वह काफी क्यूट लग रही थी।
Image: Instagram
फूल स्लीव फ्लोरल ड्रेस में दीपिका बेहद प्यारी नजर आ रही है।
Image: Instagram
दीपिका ने प्रेगनेंसी के दौरान आरामदेय और खूबसूरत सलवार सूट का भी चुनाव किया था।
Image: Instagram
Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim के घर आया नन्हा मेहमान...