Image: Instagram

Dipika Kakar से लेकर Dalljiet Kaur तक, TV की इन हसीनाओं ने की है दूसरी शादी!

Image: Instagram

TV की कई एक्ट्रेसेस को पहली शादी के नाकामियाब होने पर दूसरी बार प्यार मिला!

Image: Instagram

पहली शादी शालीन भनोट के साथ नाकामियाब होने पर दलजीत को यूके के बिजनेसमैन निखिल पटेल से दोबारा प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। 

दलजीत कौर

Image: Instagram

बंटी नेगी के साथ अपनी पहली शादी ना चलने की वजह से काम्या ने 2013 में तलाक ले लिया और दिल्ली के शलभ डांग से 2020 में शादी कर ली। 

काम्या पंजाबी

Image: Instagram

TV की जानी मानी एक्ट्रेस गौतमी की पहली शादी मधुर श्रॉफ से हुई थी। लेकिन तलाक के बाद गौतमी को राम कपूर से प्यार हुआ और दोनों ने एक दूसरे के साथ हमेशा रहने का वादा कर लिया। 

गौतमी कपूर

Image: Instagram

Bigg Boss की शेफाली ने Meet Bros के हरमीत गुलज़ार से तलाक लेने के बाद एक्टर पराग त्यागी से शादी कर ली और अपनी खुशहाल जिंदगी जी रही है। 

शेफाली जरीवाला

Image: Instagram

2010 में एक TV शो के दरम्यान राजनेता राहुल महाजन से शादी करने के 5 सालों बाद एक्ट्रेस ने तलाक ले लिया और दुबई के बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी कर ली। 

डिंपी गांगुली

Image: Instagram

1998 में राजा चौधरी से तलाक लेने के बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली से शादी कर ली। लेकिन एक्ट्रेस की दूसरी शादी भी नाकामियाब रही और उसने तलाक ले लिया।

श्वेता तिवारी

Image: Instagram

2015 में पहले पति रौनक सैमसन से तलाक लेने के बाद ससुराल सिमर का की दीपिका को अपने को स्टार शोएब इब्राहिम से प्यार हुआ। 2018 में दोनों ने शादी कर ली और अब दोनों जल्द ही मां-बाप बनने वाले है... 

दीपिका कक्कड़

Image: Instagram

Dipika Kakar ने कहा, पति और ससुराल वालों ने खुशियों से भरी झोली!