जालियांवाला बाग से लेकर केदारनाथ तक, कामिया जानी ने धरोहर भारत की में दिखाई यह विरासतें!

Curly Tales’ की कामिया जानी भारत के विरासत की अमीरी दिखने के लिए धरोहर भारत की नाम की एक शानदार डॉक्यू फिल्म लेकर आ रही है।

इस डॉक्यू फिल्म में कामिया जानी ने भारत की कई ऐतिहासिक जगहों को भेंट दी और उनके बारे में जानकारी भी दी है।

केदारनाथ के खूबसूरत मंदिर तक पहुँचने के लिए कामिया ने हेलीकॉप्टर राइड को चुना और इस खूबसूरत सफर की कहानी बताई।

कामिया ने गुजरात के सबसे पुराने ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर की सैर भी की है।

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए कामिया अहमदाबाद के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को भी भेट देती है।

कामिया ने रॉस द्वीप को भेट दी और अंग्रेजों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इस राजधानी के बारे में भी जानकारी दी है।

अंडमान द्वीप समूह के पोर्ट ब्लेयर में सेलुलर जेल की भयावह सैर भी कामिया जानी अपने डॉक्यू फिल्म में कराती है।

नए से निर्माण किए गए अयोध्या के राम मंदिर की झलक भी कामिया अपनी इस डॉक्यू फिल्म में दिखती है।

कामिया की डॉक्यू फिल्म धरोहर भारत की को एक्टर अजय देवगन ने भी लोगों को देखने का आग्रह किया है...