दीपिका पादुकोण ने फ्लॉन्ट किया नया टैटू, जान ले इन बॉलीवुड सेलेब्स के टैटू के पीछे की कहानिया!
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने पिता के गुजरने के बाद अपनी दाहिनी कलाई पर उनके हैंडराइटिंग का 'Daddy's lil girl...' टैटू बनवाया। वह अपने पिता से बेहद प्यार करती थी।
2015 में शिल्पा शेट्टी ने अपनी कलाई पर 'स्वस्तिक' का टैटू बनवाया था, स्वस्तिक समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है।
मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने करीब 6 टैटूज बनवाये है, उसमे से एक ‘Aut Viam Inveniam Aut Faciam’ इस लैटिन टर्म का है, जिसका मतलब है 'रस्ता खोज लेना या रस्ता बना लेना'!
वरुण धवन ने कुछ सालों पहले ही अपने नेक पर '24' अंक का टैटू बनवाया है, जिसका मतलब उसका जन्मदिन (24 अप्रैल 1987) हो सकता है।
दिया मिर्जा ने अपनी पहली वेब सीरीज 'काफिर' में शानदार प्रदर्शन के बाद, उनकी आजादी की याद दिलाने के लिए उर्दू में 'आजाद' टैटू बनवाया।
खिलाडी अक्षय कुमार ने बेटे आरव के नाम के बाद पत्नी ट्विंकल खन्ना के लिए 'Tina' नाम का टैटू भी बनवाया।
ऑस्कर्स में दीपिका पादुकोण ने अपने नए शानदार '82°E' टैटू को फ्लॉन्ट किया, यह उसके नए ब्यूटी ब्रांड 82 डिग्री ईस्ट का लोगो है।