दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरिना कैफ तक यह है बॉलीवुड की एक्शन हीरो!
ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में दीपिका ISI एजेंट रुबिना का किरदार निभाते हुए एक्शन सीन करते दिखी।
एक्शन गर्ल कही जाने वाली प्रियंका चोपड़ा डॉन, डॉन 2 जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ ही हॉलीवुड की Quantico में एक्शन करते नजर आयी है।
होनहार एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने बेबी, नाम शबाना जैसी फिल्मों में अपने एक्शन मूव्स दिखाए है।
परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कोड नेम तिरंगा में शानदार एक्शन स्किल्स दिखाए है।
एक्शन थ्रिलर फिल्म धाकड़ में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत एक्शन क्वीन बनते नजर आयी थी।
बबली रोल के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी अगली फिल्म गणपत में बाइक राइडिंग के साथ गोलिया चलाते हुए भी दिखेगी।
आलिया भट्ट हॉलीवुड की स्पाय एक्शन फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में फूल ऑन एक्शन पैक्ड रोल में दिखाई देगी।
टाइगर ज़िंदा है, फैंटम, बैंग बैंग में अपने एक्शन मूव्स दिखने वाली कैटरिना टाइगर 3 में भी एक्शन सीन करते दिखेगी।