देबिना बनर्जी का ये 'लेजी गर्ल' मिनिमल मेकअप हैक है शानदार, जान ले स्टेप्स!

दो प्यारी बच्चियों की मां बनी देबिना बनर्जी हमेशा अपनी खूबसूरत त्वचा का ख्याल रखती दिखाई देती है।

देबिना का मेकअप भी ऑन पॉइंट होता है, जिससे उसकी खूबसूरती और भी निखरती है। 

देबिना जब भी हेवी मेकअप से ऊब जाती है, वह लेजी गर्ल मिनिमल मेकअप लुक ट्राई करती है, जान ले स्टेप्स!

1. सबसे पहले अच्छे ब्रांड के लिक्विड फाउंडेशन को अपने आँखों के निचे और पुरे चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करें।

2. लाइट कलर का एक ही लिप चीक आई टिंट इस्तेमाल कर आईलिड, गाल और होंठों पर अप्लाई करें। 

3. लूज पाउडर लगते हुए अपने इस सिंपल मेकअप को फिक्स कर दे। 

4. आपका पसंदीदा मस्कारा अपनी ऊपर निचे की दोनों पलकों पर अच्छे से लगाए।

लेजी गर्ल मेकअप ट्राई करके आप भी देबिना जैसे फ्रेश और खूबसूरत लुक पा सकती है और...