By Tejal Limaje
जेनेविव आडवाणी-रीमा मल्होत्रा
कियारा अडवाणी की माँ जेनेविव और सिद्धार्थ मल्होत्रा की माँ रीमा मल्होत्रा बेहद प्यारी समधन है।
Image: Instagram
नीतू कपूर-सोनी राजदान
आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान और रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर दोनों ही पूर्व एक्ट्रेसेस थे, जो की अब समधन है।
Image: Instagram
अंजू भवनानी-उज्जला पादुकोण
रणवीर सिंह की माँ अंजू और दीपिका पादुकोण की माँ उज्जला भी एकदूसरे की समधने है।
Image: Instagram
माना शेट्टी-राजेश्वरी लोकेश
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की माँ माना और क्रिकेटर केएल राहुल की माँ राजेश्वरी भी समधन बन गई है।
Image: Instagram
नीलिमा अज़ीम-बेला राजपूत
शाहिद कपूर की माँ नीलिमा अजीम दिग्गज अभिनेत्री है, जो उसकी बहु मीरा राजपूत की माँ बेला की समधन है।
Image: Instagram
वीणा कौशल-सुजैन टरकोटे
वीणा कौशल विक्की कौशल की माँ है तो सुजैन कैटरिना कैफ की माँ, दोनों समधने अपने बच्चों की शादी में नजर आए थे।
Image: Instagram
क्या अपने देखा कैटरिना कैफ और सलमान खान की Tiger 3 का ये जबरदस्त ट्रेलर?
Image: Instagram