Adipurush से लेकर Kalank तक; VFX के नाम पर इन फिल्मों ने तोड़ा दर्शकों का दिल!
Image Source: Twitter
आज के समय में बॉलीवुड फिल्मों में बड़ी संख्या में VFX का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन इसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
Image Source: Twitter
आपने देखा होगा कलंक फिल्म का वो बुल एक्शन, खराब VFX ने पूरी फिल्म का मजा खराब कर दिया, ये पूरा सीन फेक लग रहा था।
कलंक
Image Source: Twitter
कुली नंबर 1 फिल्म का ट्रेन वाला सीन देखा होगा जिसमें वरुण धवन बच्चे को ट्रेन के सामने से बड़ी तेजी से बाहर निकालते हैं, ये VFX बिल्कुल असली नहीं लगते।
कुली नंबर 1
Image Source: Twitter
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म साहो में काफी VFX दिखाया गया है, हालांकि उनमें से कुछ असली लगते हैं और कुछ एक्स्ट्रा।
साहो
Image Source: Twitter
फिल्म आदिपुरुष ने भी VFX के मामले में तोड़ा सबका दिल, करीब 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में वीएफएक्स सीन ने सबको बोर कर दिया है।
आदिपुरुष
Image Source: Twitter
टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ए फ़्लाइंग जट्ट में भी कई VFX दिखाए गए थे लेकिन उनमें से कुछ बेहद खास रियल नहीं लगा।
ए फ़्लाइंग जट्ट
Image Source: Twitter
आपने राधे फिल्म का वो हेलीकॉप्टर सीन तो देखा ही होगा, इसे VFX के जरिए बनाया गया था जो बिल्कुल रियल नहीं लगता है।
राधे
Image Source: Twitter
फिल्म जानी दुश्मन: अनोखी कहानी में दुल्हन के बहुत बनने वाले सीन भी VFX के जरिये क्रीट किया गया था, लेकिन इसमें कुछ खास दम नहीं था।
जानी दुश्मन
Image Source: Twitter
ट्विटर पर फिल्म आदिपुरुष के खराब VFX की चर्चा! पढ़ें आगे ...