Bollywood की इन हसीनाओं से ले समर वेडिंग ब्लाउज इंस्पिरेशन!

शिल्पा ने रेड डिजाइनर साड़ी पर मैचिंग सेमी बलून हैंड ब्लाउज पहना है, जो गर्मियों के लिए बेहतरीन फैशन है।

शिल्पा शेट्टी

Image Source: Instagram 

ऋचा का ये लोटस पैटल ऑफ शोल्डर ब्लाउज गर्मियों की शादी के लिए एक हटके ऑप्शन है।  

ऋचा चड्ढा

Image Source: Instagram 

सोनम ने पहना ये मोतिया रंग का सेमी स्लीव बोट नेक डिजाइनर ब्लाउज एक बेहतरीन ऑप्शन होगा। 

सोनम कपूर

Image Source: Instagram 

आलिया ने पहने इस आइवरी हाफ स्लीव डिजाइनर ब्लाउज को आप समर वेडिंग का एक शानदार ऑप्शन बना सकते है। 

आलिया भट्ट

Image Source: Instagram 

एक्ट्रेस ने पहने इस पेस्टल पिंक डिजाइनर ब्लाउज को आप गर्मियों में शादी के लिए जरूर चुन सकते है।  

अनुष्का शर्मा

Image Source: Instagram 

कैटरिना ने पहना ये हाफ स्लीव लाल डिजाइनर डीप नेक ब्लाउज समर वेडिंग के लिए परफेक्ट साबित होगा।  

कैटरिना कैफ

Image Source: Instagram 

मौनी ने पहना ये सिंपल ट्रेडिशनल ब्लाउज भी गर्मियों में शादी के लिए एक खूबसूरत ऑप्शन रहेगा। 

मौनी रॉय

Image Source: Instagram 

ऋचा चड्ढा ने अपने सगाई पर पहना ये शानदार आउटफिट... 

Image Source: Instagram