Sulochana Latkar और Jaya Bachchan जैसी ये 8 एक्ट्रेसेस हैं Bollywood की सबसे यादगार माँ!

Image Source: Instagram Fan page 

70 और 80 के दशक में निरूपा राय ने कई बॉलीवुड फिल्मों में आइकोनिक मां की भूमिका निभाई, उन्होंने मां, मर्द, दीवार और सुहाग जैसी फिल्मों में मां की भूमिका निभाई है।

निरूपा राय

Image Source: Instagram Fan page 

आशिकी, मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं जैसी हिट फिल्मों में नजर आने वाली रीमा लागू 90 के दशक की पसंदीदा मांओं में से एक थीं।

रीमा लागू

Image Source: Instagram Fan page 

वहीदा रहमान ने अपने करियर की शुरुआत में एक एक्ट्रेस के रूप में काम किया, उसके बाद उन्हें मां की खूबसूरत भूमिका में देखा गया।  नमक हलाल, त्रिशूल और कुली जैसी फिल्मों में वहीदा ने मां का रोल प्ले किया था।

वहीदा रहमान

Image Source: Instagram Fan page 

फरीदा जलाल ने अपनी प्यारी सी मुस्कान से मां की भूमिका में सबका दिल जीत लिया। वो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और कुछ कुछ होता है में मां की भूमिका में भी नजर आ चुकी हैं।

फरीदा जलाल

Image Source: Instagram Fan page 

लीला मिश्रा एक मां की भूमिका के लिए काफी पहचानी जाती है, उन्होंने घूँघट, बहार, आवारा, दाग और खामोशी जैसी फिल्मों में मां, मौसी और चाची का किरदार निभाया है।

लीला मिश्रा

Image Source: Instagram Fan page 

दीना पाठक हिंदी और गुजराती सिनेमा की सबसे सफल एक्ट्रेसेस में से एक थीं। कोशिश, उमराव जान और खूबसूरत जैसी कई फिल्मों में उन्होंने मां का किरदार निभाया है।

दीना पाठक

Image Source: Instagram Fan page 

बेहद सरल और प्यारी सी मां का किरदार निभाने वाली सुलोचना लाटकर को आज भी लोग खूब पसंद करते हैं। सुलोचना लाटकर ने कटी पतंग, मुकद्दर का सिकंदर और जानी दुश्मन जैसी फिल्मों में काम किया। 

सुलोचना लाटकर

Image Source: Instagram Fan page 

फिल्मों में जया बच्चन ने मेन लीड एक्ट्रेस के अलावा मां का किरदार भी बखूबी निभाया है। जया ने कभी खुशी कभी गम और कल हो ना हो जैसी फिल्मों में एक प्यारी मां की भूमिका निभाई।

जया बच्चन

Image Source: Instagram Fan page 

एक्टर सुनील दत्त की ये हैं शानदार फिल्में