Archana Gautam और Sidharth Shukla जैसे इन 10 Bigg Boss कंटेस्टेंट्स ने चलते शो में की हैं हाथापाई!
केआरके BB3 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। शो के दौरान केआरके ने रोहित वर्मा पर पानी की बोतल फेंक दी थी, जिसके लिए उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
Image KRK Instagram:
केआरके
BB4 में नजर आ चुकी डॉली बिंद्रा को सबसे खतरनाक कंटेस्टेंट माना जाता था। उन्होंने शो के दौरान श्वेता तिवारी के साथ मारपीट करने की कोशिश की साथ ही गन्दी गालियां भी दी थी।
Image Source:
डॉली बिंद्रा
BB5 का हिस्सा रह चुकीं पूजा मिश्रा सबसे झगड़ालू कंटेस्टेंट थी। उन्होंने MTV Vj सिद्धार्थ भारद्वाज के साथ हाथापाई की और गलत अल्फाज भी इस्तेमाल किया था। इसके बाद पूजा को फौरन घर से निकाल दिया गया।
पूजा मिश्रा
Image Courtesy: Pooja Mishta Fan Page
BB6 के ड्रामेबाजी और कंटेस्टेंट को लेकर अपनी बदमिजी के लिए फेमस हुए इमाम सिद्दीकी के हिंसक व्यवहार की वजह से उन्हें शो से जल्द ही छुट्टी मिल गई थी।
इमाम सिद्दीकी
Image Courtesy: Imam Siddiqui Fan Page
पंजाबी सिंगर अफसाना खान BB15 में नजर आई थीं। इस दौरान अफसाना ने घर के अंदर खूब हंगामा किया और गुस्से में खुद पर हमला कर दिया, हालांकि बाद में उनके हिंसक व्यवहार के कारण उन्हें शो से हटा दिया गया था।
अफसाना खान
Image Source: Afsana Khan Instagram
BB13 में सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच काफी नोकझोंक देखने को मिली। दोनों ने गुस्से में एक दूसरे को धक्का तक मार दिया था।
सिद्धार्थ और आसिम
Image Courtesy: Twitter
BB15 में टास्क के दौरान करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल के बीच हाथापाई हुई थी। हालांकि बाद में करण को अपनी गलती का पछतावा हुआ।
करण और प्रतीक
Image Courtesy: Twitter
BB15 में आपसी गरमागरम बहस के बीच सिम्बा नागपाल ने गुस्से में उमर रियाज़ को स्विमिंग पूल में धकेल दिया था। बाद में उमर को घर से बाहर कर दिया गया।
सिंबा और उमर
Image Source: Instagram
कुशाल टंडन BB15 में अपने हिंसक व्यवहार के लिए भी मशहूर हुए थे। शो के दौरान उनकी Vj एंडी से हाथापाई भी हुई थी।
कुशाल और एंडी
Image Source: Instagram
मौका मिले तो शिव ठाकरे को फिर से पीटना चाहती हैं अर्चना गौतम! आगे पढ़िए...