शादी सीजन के लिए Khushalii Kumar के ये आउटफिट्स है बेहद शानदार!

By Tejal Limaje

खुशाली की डिजायनर साड़ी

भूषण कुमार की बहन खुशाली ने पहनी ये हल्के नीले रंग की डिजायनर साड़ी शादी सीजन में पहनने के लिए बेहद खूबसूरत है।

Image: Instagram

लहंगा चोली

खुशाली ने पहना ये आइस ब्ल्यू डिजायनर हेवी वर्क वाला लहंगा आप किसी के शादी में या रिसेप्शन में भी पहन सकती है।

Image: Instagram

फ्लोरल प्रिंट

शादी हो या कोई फंक्शन, खुशाली ने पहना ये फ्लोरल प्रिंट लहंगा और बड़ा सा मांगटीका एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।

Image: Instagram

प्लेन साड़ी हेवी वर्क ब्लाउज

खुशाली ने पहना ये प्लेन ब्ल्यू साड़ी और हेवी वर्क वाले ब्लाउज का कॉम्बिनेशन शादी सीजन के लिए काफी बेहतरीन साबित होगा।

Image: Instagram

हेवी घागरा चोली

खुशाली  हेवी डिजायनर घागरा चोली और बड़ी सी नोज रिंग बिलकुल शादी वाइब्स देती है। 

Image: Instagram

मैरून ब्राइडल लहंगा

दुल्हन की तरह सजना चाहती है, तो खुशाली ने पहना ये मैरून लाल हेवी डिजायनर ब्राइडल लहंगा एक बेहतरीन पर्याय है।

Image: Instagram

क्या सच में भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार से शादी करेंगे पार्थ समथान?

Image: Instagram