भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने 6 बार ओवर मेकअप से बिगाड़ा है अपना हुलिया!

By Tejal Limaje

खराब आईशैडो

ब्लैक ड्रेस पर मोनालिसा ने हल्का मेकअप तो किया है, लेकिन गुलाबी आईशैडो ने उसका लुक ख़राब किया है। 

Image: Instagram

ओवर मेकअप

मोनालिसा ने इस डिजायनर हेवी ड्रेस पर बेहद ओवर मेकअप करके अपने लुक को खराब कर दिया था।

Image: Instagram

मिक्स आईशैडो

डिजायनर आउटफिट पर मोनालिसा ने ब्लैक और गोल्डन आईशैडो मिक्स करते हुए लगाया है, जिस वजह से उसकी ऑंखें डरावनी लग रही है। 

Image: Instagram

मिसमैच मेकअप

ब्लैक साड़ी पर मोनालिसा ने सिल्वर आईशैडो और लाल लिपस्टिक लगा कर अपना हुलिया बिगाड़ा है। 

Image: Instagram

डार्क मेकअप

मोनालिसा ने हॉट साड़ी पहने आँखों में मोटा सा काजल लगाते हुए चेहरे पर इतना ज्यादा मेकअप किया है, जिस वजह से उसका लुक अजीब दिख रहा है।

Image: Instagram

ब्लैक आईशैडो

ब्लैक साड़ी पहने मोनालिसा ने लाइट पिंक लिपस्टिक और ढेर सारा ब्लैक आईशैडो लगाते हुए अपने लुक को खराब किया है।

Image: Instagram

Rani Chatterjee, Monalisa और इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस के ये बोल्ड ब्लाउज डिजाइन है शानदार!

Image: Instagram