By Tejal Limaje
फ्लोरल ऑर्गेंजा
भाग्यश्री ने पहनी ये खूबसूरत फ्लोरल व्हाइट रेड साड़ी उसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रही है।
Image: Instagram
सनफ्लॉवर ब्यूटी
भाग्यश्री की तरह आप भी त्योहारों के समय ट्रेंडी फ्लोरल ऑर्गेंजा साड़ी जरूर ट्राई कर सकते है।
Image: Instagram
ब्लैक ब्यूटी
गोल्डन वर्क की गई शिफॉन ब्लैक साड़ी जिस तरह से भाग्यश्री पर उठ कर दिख रही है, ठीक उसी तरह आप भी इसमें लाजवाब दिख सकती है।
Image: Instagram
हाफ सेक्विन
भाग्यश्री ने पहनी इस खूबसूरत पिंक शिफॉन साड़ी ब्लैक कलर के सेक्विन वर्क से बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है।
Image: Instagram
डिजायनर रेड
एक्ट्रेस भाग्यश्री ने पहनी ये खूबसूरत डिजायनर रेड साड़ी किसी भी स्किन टोन पर जच सकती है।
Image: Instagram
ड्यूअल शेड साड़ी
भाग्यश्री ने पहनी ये मिंट येलो ड्यूअल शेड साड़ी एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है, जिसपर उसने खूबसूरत सा स्लीवलेस ब्लाउज पहना है।
Image: Instagram
एक्ट्रेस भाग्यश्री को आज भी फिल्म 'मैंने प्यार किया' की 'सुमन' के रूप में याद किया जाता है, जानें बेटे ने क्या कहा!
Image: Instagram