एवरग्रीन एक्ट्रेस भाग्यश्री की फैमिली के बारे में जान ले यह बातें!
फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली भाग्यश्री लाखों दिलों की धड़कन बन गयी थी।
सांगली के रॉयल मराठी पटवर्धन फैमिली में भाग्यश्री का जन्म हुआ।
पहली फिल्म मैंने प्यार किया के बाद ही भाग्यश्री ने हिमालय दसानी से शादी कर ली।
स्कुल से एकदूसरे से प्यार करने वाले हिमालय और भाग्यश्री ने परिवार के खिलाफ जाकर यह शादी की।
भाग्यश्री और हिमायल की बेटी अवंतिका वेब सीरीज मिथ्या में नजर आयी थी।
भाग्यश्री का बेटा अभिमन्यु भी 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड में बेस्ट मेल डेब्यू का अवार्ड भी जीत चूका है।
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भाग्यश्री अपने फिटनेस मंत्राज शेयर करती रहती है।
ऐक्टिंग और खुदको फिट रखने के साथ ही भाग्यश्री सोशल वर्क भी करती है।
अपनी प्यारी फैमिली से भाग्यश्री बेहद प्यार करती है।