बालिका वधू फेम अविका गौर और बॉयफ्रेंड मिलिंद इन तस्वीरों में दे रहे कपल गोल्स!

अविका गौर अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है!

बालिका वधू एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद की तारीफ़ करने कभी हिचकिचाती नहीं।

अविका और मिलिंद एकदूसरे के साथ हमेशा प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते है।

प्यारी तस्वीरों के साथ ही अविका और मिलिंद एकदूसरे के लिए अच्छी अच्छी बातें भी लिख देते है।

मिलिंद कैंप डायरीज नाम से एक NGO चलाते हैं और रियलिटी शो MTV रोडीज में भी हिस्सा ले चुके थे।

अविका और मिलिंद कई समय से एकदूसरे को जानते है और काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते है।