Image: Instagram

पति Rahul Vaidya के संग गोदभराई में झूमती नजर आई Disha Parmar, देखें तस्वीरें!

Image: Instagram

Bade Achhe Lagte Hain 2 फेम दिशा परमार ने अपने गोदभराई की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए है। 

Image: Instagram

टेलीविजन एक्ट्रेस दिशा परमार और उसके सिंगर पति राहुल वैद्य जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले है। 

Image: Instagram

वही कल दिशा की गोदभराई की रस्म हुई, जहां वह अपने पति राहुल वैद्य के साथ बेबी बंप दिखाते नजर आई। 

Image: Instagram

राहुल और दिशा के बेबी शॉवर में उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे।

Image: Instagram

दिशा और राहुल ने बेबी शॉवर में एक बड़ा सा क्यूट केक काटा, जो पिंक और ब्ल्यू थीम का था। 

Image: Instagram

इस गोदभराई में दिशा और राहुल के दोस्तों के संग ही उनके करीबी रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। 

Image: Instagram

गोदभराई के दौरान दिशा अपने पति राहुल वैद्य के साथ बेबी बंप दिखाते हुए डांस करती भी दिखाई दी। 

Image: Instagram

दिशा के गोदभराई के दौरान वेदिका भंडारी, अली गोनी जैसे टीवी सेलेब भी मौजूद थे। 

Nourish Your Brows

Image: Instagram

पर्पल ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस में दिशा खूबसूरत लग रही थी, वही राहुल भी व्हाईट पिंक प्रिंटेड शर्ट में काफी हैंडसम नजर आ रहे थे। 

Image: Instagram

दिशा परमार और राहुल वैद्य के घर गूंजेगी नन्ही किलकारियां!