प्री वेडिंग रस्मों में खूबसूरत साड़ी पहने शर्माती हुई दिखी अथिया शेट्टी!

अथिया शेट्टी ने प्री वेडिंग रस्मों की खूबसूरत सी तस्वीरें शेयर की है।

माँ माना शेट्टी अथिया के संग रस्मे निभाती दिखती दे रही है।

शानदार कांजीवरम साड़ी और हेवी ज्वेलरी पहने अथिया शर्माती हुई नजर आ रही है।

इस प्यारी तस्वीर में अथिया केएल राहुल की बाँहों में खोयी हुई है।

23 जनवरी को अथिया और केएल राहुल शादी के बंधन में बंध गए।

इन लव बर्ड्स के शादी की प्यारी प्यारी तस्वीरें देख फैन्स का दिल पिघल रहा है।