अथिया और केएल राहुल की हल्दी फंक्शन की तस्वीरें फैन्स को आ रही पसंद!
अथिया ने हल्दी फंक्शन के कुछ प्यारे मोमेंट्स इंस्टाग्राम पर शेयर किये है।
एकदूसरे को हल्दी लगाते हुए अथिया और भाई अहान बेहद क्यूट दिख रहे है।
हल्दी फंक्शन की तस्वीरों में अथिया काफी खूबसूरत लग रही है और उसपर ब्राइडल ग्लो भी दिख रहा है।
राहुल और अथिया हल्दी फंक्शन में बेहद खुश और एक प्यारा कपल दिख रहे है।
काफी समय से डेट कर रहे अथिया और केएल राहुल ने 23 जनवरी को शादी कर ली है।