अक्षय कुमार ने कराई Ghajini की Asin और Rahul Sharma की पहली मुलाकात, जानिए इस प्यारी जोड़ी की लव स्टोरी!
Image Source: Twitter
गजनी एक्ट्रेस असिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से हिन्दू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी।
Image Source: Twitter
दोनों की लवस्टोरी की बात करें तो ये किसी फेयरीटेल से कम नहीं हैं, असिन और राहुल की पहली मुलाकात एक प्राइवेट जेट में हुई थी।
Image Source: Twitter
2012 में असिन और अक्षय कुमार फिल्म हाउसफुल के प्रमोशन के लिए प्राइवेट जेट से ढाका जा रहे थे। इस दौरान अक्षय ने राहुल शर्मा की मुलाकात असिन से करवाई।
Image Source: Twitter
एक-दूसरे से मिलने के बाद असिन और राहुल अपनी-अपनी सीट पर बैठ जाते हैं और अगले दिन इवेंट में दोनों की फिर मुलाकात होती हैं।
Image Source: Twitter
इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने असिन और राहुल से बात करते हुए कहा था कि आप दोनों परफेक्ट मैच हैं, हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात को नजरअंदाज कर दिया था।
Image Source: Twitter
जब असिन को माइक्रोमैक्स के सीईओ राहुल शर्मा के बारे में पता चला कि वह इतने करोड़पति होने के बावजूद जमीन से जुड़े हुए हैं तो उन्हें काफी हैरानी हुई।
Image Source: Twitter
पहली नजर में असिन को दिल देने वाले राहुल शर्मा अपनी लेडी लक को लेकर बिलकुल क्लियर थे और वो उनसे सीधे शादी करना चाहते थे।
Image Source: Twitter
इस जोड़ी की लवस्टोरी में बड़ा मोड़ तब आया जब असिन ने राहुल शर्मा से शादी करने से इनकार कर दिया क्योंकि वह इसके लिए तैयार नहीं थीं।
Image Source: Twitter
असिन ने राहुल को बेहतर तरीके से जानने के लिए कुछ समय लिया और लगभग दो साल तक उन्हें डेट किया। इसके बाद फिर असिन शादी के लिए तैयार हो गईं।
Image Source: Twitter
बेहद प्यारी हैं क्रिकेटर Suryakumar Yadav और उनकी पत्नी Devisha Shetty की लवस्टोरी! पढ़ें आगे ....