Ankita Lokhande से Mannara Chopra तक, Bigg Boss 17 के ये कंटेस्टेंट्स हर हफ्ते लेते है इतनी फीज!

By Tejal Limaje

Ankita Lokhande

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी की मशहूर अदाकारा अंकिता शो की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली प्रतियोगी है और उसे हर हफ्ते लगभग 12 लाख रुपये मिलते है।

Image: Instagram

Mannara Chopra

साऊथ एक्ट्रेस मन्नारा बिग बॉस में दर्शकों को रिझा रही है, सूत्रों के मुताबिक एक्ट्रेस को हर हफ्ते के लिए 10 लाख रुपये दिए जाते है।

Image: Instagram

Aishwarya Sharma

गुम है किसी के प्यार में की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा को इस विवादित शो के लिए हर हफ्ते 11-12 लाख रुपये मिलते है। 

Image: Instagram

Neil Bhatt

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या शर्मा के पति और गुम है किसी के प्यार में के एक्टर नील को हर हफ्ते 7-8 लाख रुपये दिए जाते है। 

Image: Instagram

Jigna Vora

पूर्व क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा को इस विवादित शो में सूत्रों के मुताबिक 7.5 लाख रुपये मिलते है। 

Image: Instagram

Isha Malviya

सूत्रों के मुताबिक, उडारियाँ फेम टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीया इस विवादित शो के लिए 7.5 लाख रुपये लेती है।

Image: Instagram

Munawar Faruqi

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनावर फारुकी इस शो के लिए 7 से 8 लाख रुपये लेता है।

Image: Instagram

Bigg Boss 17 की कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे ने पति विकी जैन के बारे में कही ये बात..

Image: Instagram