Image: Instagram

खूबसूरत बनारसी शालू पहने Ankita Lokhande लग रही कमाल!

Image: Instagram

टेलीविजन सीरियल पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे ने कुछ समय पहले ही अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।

Image: Instagram

इन तस्वीरों में अंकिता और उसके पति विकी जैन ट्रेडिशन लुक में बेहद शानदार नजर आ रहे है।

Image: Instagram

नीले रंग का बनारसी शालू पहने अंकिता का ये लुक काफी रॉयल लग रहा है।

Image: Instagram

बालों में गुलाबी फूलों को लगाएं अंकिता की खूसबूरत मुस्कराहट लोगों को घायल कर रही है।

Image: Instagram

इस खूबसूरत नीले शालू पर सिल्वर कलर की जरी बॉर्डर है जो अंकिता के साड़ी को एक रॉयल लुक दे रहा है।

Image: Instagram

इस शानदार बनारसी शालू पर अंकिता ने भारी ज्वेलरी सेट कैरी किया है जो उसके लुक में चार चाँद लगा रहा है।

Image: Instagram

पति विकी जैन ने भी अंकिता की तरह बेहद रॉयल आउटफिट पहना है।

Image: Instagram

अंकिता और विकी की ये खूबसूरत तस्वीरें देख उनके बीच का रोमांस साफ नजर आता है।

Image: Instagram

सफेद आइवरी और गोल्डन डिजाइन वाली शेरवानी के साथ विकी ने पैरों में मोजड़ी पहनी है।

Image: Instagram

Ankita Lokhande और Vicky Jain ने घर पर की पूजा, देखें तस्वीरें!