एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन और मॉडल अलाना पांडे हाल ही अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में छायी हुई है।
अलाना पांडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे से शादी कर ली है।
अलाना पांडे ने खुद अपनी ड्रीमी शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे ने 16 मार्च को मुंबई में शादी कर ली, जहाँ उनका परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।
अलाना चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी है, जो एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।
शादी के लिए अलाना ने सफ़ेद रंग का स्टनिंग ड्रीमी लहंगा पहना हुआ था, जिसमे वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी।
हैवी ब्राइडल मेहंदी ना चुनते हुए अलाना ने मिनिमल मेहंदी लुक चुना।
अलाना पांडे के पति इवोर मैकक्रे US बेस्ड फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर है। शादी में सफ़ेद रंग की शेरवानी पहने वो भी बेहद हैंडसम लग रहे थे।
अलाना और इवोर ने हिन्दू रीती-रिवाजों से की हुई शादी किसी फेयरी टेल से कम नहीं थी।
शादी के वक़्त अलाना और इवोर एकदूसरे के साथ बेहद जच रहे थे।