By Tejal Limaje
पर्पल-ऑरेंज कॉम्बिनेशन
अमृता ने बनारसी पर्पल साड़ी पर ऑरेंज प्लेन फूल स्लीव ब्लाउज पहना है, जो एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।
Image: Instagram
येलो ब्रोकेड-सिल्क पिंक
अमृता ने ब्रोकेड येलो साड़ी पर पहना ये सिल्क पिंक ब्लाउज त्योहारों के लिए एक यूनिक कॉम्बिनेशन साबित होगा।
Image: Instagram
ब्लड रेड-डार्क ग्रीन
डार्क ग्रीन बनारसी साड़ी पर अमृता ने पहना ये सिल्क रेड ब्लाउज और उसपर गोल्डन बुट्टी त्योहारों का अनुभव करा रही है।
Image: Instagram
येलो-ओशन ब्ल्यू कॉम्बिनेशन
अमृता ने पहनी येलो सिल्क साड़ी और ओशन ब्ल्यू फूल स्लीव ब्लाउज त्योहारों के लिए एक बेहद खास और यूनिक कॉम्बिनेशन है, जो आप ट्राई कर सकती है।
Image: Instagram
रॉयल ब्ल्यू- सिल्क पिंक
त्योहारों के लिए रॉयल ब्ल्यू बनारसी साड़ी एक बेहतरीन चुनाव तो है ही, साथ अमृता ने पहना गोल्डन बुट्टी वाला ये सिल्क पिंक ब्लाउज भी बेहद खास है।
Image: Instagram
व्हाइट और गोल्डन एम्ब्रॉयडरी
अमृता ने पहनी ये खूबसूरत सफेद साड़ी और मैचिंग व्हाइट ब्लाउज ये कॉम्बिनेशन उसपर होने वाले गोल्डन एम्ब्रॉयडरी से काफी खूबसूरत नजर आ रहा है।
Image: Instagram
बेहद खूबसूरत है मराठी एक्ट्रेस Rasika Sunil का ये फेस्टिव साड़ी कलेक्शन!
Image: Instagram