Image: Instagram

Pardes, DDLJ के साथ ही इन फिल्मों में Amrish Puri नहीं थे खलनायक!

Image: Instagram

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर अमरीश पूरी को फिल्मों में खलनायक की भूमिकाओं के लिए पहचाना जाता था। 

Image: Instagram

फिल्म Mr. India में खलनायक मोगैंबो के किरदार के लिए उनकी काफी सराहना की गई। 

Image: Instagram

लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में है जिसमे अमरीश पूरी ने खलनायक नहीं, बल्कि अच्छे दिलदार इंसान की भूमिका निभाई थी। 

Image: Instagram

साल 1997 में आई शाहरुख खान, महिमा चौधरी की इस फिल्म में अमरीश पूरी ने बिगड़ैल बेटे राजीव लाल के अच्छे पिता किशोरीलाल की भूमिका निभाई थी। 

Pardes

Image: Instagram

शाहरुख खान, काजोल की इस सुपरहिट फिल्म में अमरीश पूरी बेहद स्ट्रिक्ट देसी पिता लेकिन अच्छे इंसान के किरदार में दिखाई दिए जो अपने बेटी की अच्छी चाहते थे।

Dilwale Dulhaniya Le Jayenge

Image: Instagram

कमल हासन की इस मजेदार फिल्म में अमरीश 50 साल के ससुर का किरदार निभाया था जो महिला के रूप में तैयार हुए अपने दामाद के प्यार में पड़ जाता है।

Chachi 420

Image: Instagram

इस फिल्म में अक्षय खन्ना के अमीर पिता जगमोहन मेहता का किरदार अमरीश पूरी ने निभाया था और आखिर में अपने गरीब दोस्त की बेटी से अपने बेटे की शादी करवाने के लिए सहमति दे देते है।

Taal

Image: Instagram

तुषार कपूर की डेब्यू फिल्म में अमरीश पूरी ने एक्टर के बड़े पापा का किरदार निभाया था जो, उसे उसके स्ट्रिक्ट पिता की डांट से बचाते थे।  

Mujhe Kucch Kehna Hai

Image: Instagram

इस फिल्म में सलमान खान के दादाजी का किरदार निभाया था, जो दिल से बेहद खुशमिजाज़ इंसान थे।

Chori Chori Chupke Chupke

Image: Instagram

नए राज सिमरन कपल ने रिक्रिएट किया आइकॉनिक DDLJ सीन...