इस यूट्यूबर ने अपने कुत्ते के लिए बनाया 16.50 लाख रुपये का घर, देखें तस्वीरें!
Image Source: Twitter
जब वफादारी की बात आती है तो जुबां से सबसे पहले कुत्ते का नाम ही निकलता है।
Image Source: Twitter
तमाम लोग अपने घरों पर भी कुत्ता पालते हैं और उसकी अच्छे से केयर भी करते है।
Image Source: Twitter
इसी बीच एक शख्स ने अपने कुत्ते के प्यार में उसके लिए आलीशान घर बनवाया है।
Image Source: Twitter
अमेरिका के एक यूट्यूबर ने अपने कुत्ते के लिए ऐसा घर तैयार किया है, जिसमें इंसान भी मजे से रह सकते है।
Image Source: Twitter
इस यूट्यूबर ने अपने कुत्ते के लिए 20,000 डॉलर यानी 16.50 लाख रुपये में लग्जरी घर बनवाया है।
Image Source: Twitter
इस घर में बिस्तर, तकिए, टीवी, सोफा, छोटी कॉफी टेबल, यहां तक कि छोटा फ्रिज भी मौजूद है।
Image Source: Twitter
कैलिफोर्निया के यूट्यूबर ब्रेंट रिवेरा ने अपने पालतू कुत्ते चार्ली के लिए 'ड्रीम हाउस' बनाया है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनेल पर शेयर किया है।
Image Source: Twitter
ब्रेंट रिवेरा द्वारा अपने पालतू कुत्ते चार्ली के लिए बनाया गया यह घर वाकई बहुत खूबसूरत है।
Image Source: Twitter
फीमेल डॉग्स भी पीरियड्स का अनुभव करती हैं! पढ़ें आगे ...