अदिति राव हैदरी की यह ज्वेलरी उसके अंदाज की तरह ही है बेहद रॉयल!
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपने रॉयल लुक के साथ ही बेहतरीन ज्वेलरी के लिए भी जानी जाती है।
अदिति हैवी डिजाइनर आइवरी लहंगे के साथ अपने इस लुक को खूबसूरत माथा पट्टी के साथ कंप्लीट किया है।
इस खूबसूरत साड़ी के साथ ग्रीन और गोल्डन हैवी नेकलेस और झुमके में अदिति शानदार लग रही हैं।
इस शानदार साड़ी के साथ क्यूट नेक चोकर अदिति राव पर खूब जच रहा है।
अदिति राव यह बेहतरीन मोतिया नेकलेस और ब्रेसलेट पहने बाला खूबसूरत लग रही हैं।
टेंपल ज्वेलरी और खूबसूरत ट्रेडिशनल मिडल नोज रिंग पहने अदिति किसी महारानी की तरह नजर आ रही है।
इस बेहतरीन लहंगे पर अदिति राव ने पहनी यह हैवी ज्वेलरी उसे कमाल का लुक दे रही है।