शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में अदिति राव हैदरी लग रही कातिल, बिखेर रही अपनी अदाएं!

अपने रॉयल लुक से हमेशा फैन्स को लुभाने वाली अदिति राव हैदरी के कई चाहने वाले है।

अदिति राव हैदरी का फैशन और स्टाइल बेहद यूनिक और शाही होता है। साथ ही उसका आउटफिट कलेक्शन बेहद काबिल-ए-तारीफ होता है।

अदिति ने हाल ही में अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की है, जिसमे वह एक छोटी ब्लैक ड्रेस पहने दिखाई दे रही है।

इस शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में अदिति फिरसे एक बार अपनी कातिलाना अदाएं बिखेर रही है।

हाल ही में आई उसकी सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' की सफलता पर आदिति ने यह तस्वीरें शेयर की है।

इस शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पर आदिति ने गले में गोल्डन चोकर, चैन, गोल्डन वॉच और एक प्यारा सा ब्रेसलेट भी पहना है।

इस ज्वेलरी और ड्रेस को मैच करते हुए अदिति ने ब्लैक हिल्स भी पहने है, जल्द ही वह 'हीरामंडी' में भी...