रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' में ये कलाकार निभाएंगे ये किरदार!

ओम राउत दिग्दर्शित बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष का कुछ समय पहले ही धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हुआ है।

इस पौराणिक फिल्म में देवी सीता माता का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन निभा रही है।

साथ ही इस फिल्म में प्रभु राम के रूप में बाहुबली के एक्टर प्रभास दिखाई देंगे।

आप को बता दे की, आदिपुरुष में लंकेश्वर रावण का शानदार किरदार सैफ अली खान निभा रहे है।

प्रभु श्री राम के भाई लक्ष्मण का किरदार सन्नी सिंह निभा रहे है, जिन्हे सोनू के टीटू की स्वीटी में देखा गया था।

भगवान बजरंगबली यानी हनुमान का लाजवाब किरदार मराठी एक्टर देवदत्त नागे निभा रहे है।

इस फिल्म में रावण के बेटे इंद्रजीत की भूमिका एक्टर वत्सल सेठ निभाने वाले है।

इसके साथ ही कहा जा रहा है की जन्नत फेम सोनल चौहान भी इस फिल्म में दिखाई देंगी। फिलहाल उसके किरदार के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सोनल के साथ ही मराठी एक्ट्रेस तृप्ति तोरडमल भी एक अनोखे किरदार में दिखाई देने वाली है।

कृति सेनन और प्रभास अभिनीत आदिपुरुष के ट्रेलर के बारे में और जानिए...