बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान की है बेहद मॉडर्न फैमिली, देखे तस्वीरें!
Image Courtesy: Instagram
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के विचारों के साथ ही उनकी फैमिली भी काफी मॉडर्न है।
Image Courtesy: Instagram
व्यक्तिगत जीवन की बात करे तो, 1986 में आमिर ने उनके पहले प्यार रीना दत्ता से शादी कर ली थी।
Image Courtesy: Instagram
रीना और आमिर के दो बच्चे भी है, जिनका नाम ईरा और जुनैद है, दोनों भी अब काफी बड़े हो गए है।
Image Courtesy: Instagram
आमिर अपनी बेटी ईरा के काफी करीब है, हाल ही में आमिर बेटी की शादी में भी दिखाई दिए थे।
2002 में आमिर और रीना एकदूसरे से अलग हो गए थे, जिसके तीन साल बाद आमिर ने किरण राव से शादी कर ली।
किरण और आमिर ने IVF तरीके से एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम आजाद राव खान है।
भले ही अब आमिर और किरण भी एकदूसरे से अलग हो गए है, लेकिन यह दोनों अपने बच्चों के साथ हमेशा वक़्त बिताते है।
ईरा और आजाद सौतेले भाई बहन होने के बावजूद भी एकदूसरे के बेहद करीब है।
Image Courtesy: Instagram
किरण राव और ईरा भी एकदूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती है।
Image Courtesy: Instagram
किरण राव और रीना दत्ता भी जब मिलती है, आपस में अच्छे से बातचीत करती दिखाई देती है।
Image Courtesy: Instagram
आमिर खान का बड़ा बेटा जुनैद, पिता और सौतेली माँ किरण के साथ भी कई बार दिखाई देता है।
Image Courtesy: Instagram
हाल ही में ईरा का बर्थडे आमिर की पूरी फैमिली ने मिलकर मनाया!
Image Courtesy: Instagram