YLPH: सलोनी गौर को ‘नज़मा आपी’ के सोशल कंटेंट पर मिलती थी गालियां, किया यह बड़ा खुलासा!

सोशल मीडिया पर आजकल तमाम तरह के फनी कंटेंट देखने और सुनने को मिलते रहते हैं। आज के समय में कई बड़े YouTubers अपने दमदार कंटेंट की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इन्ही में से एक हैं सलोनी गौर जो अपने शानदार अंदाज और कंटेंट से लोगों को हंसाने का काम करती हैं। इसके साथ ही वह अपने कंटेंट के जरिए सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा करती हैं। सलोनी गौर उर्फ नज़मा आपी का Saalonayy नाम का यूट्यूब चैनल है। सोनाली अपने यूट्यूब पर चटपटे अंदाज में सामाजिक और पॉलिटिकल मामलों पर अपनी राय बयां करती हैं। वहीं इस बीच Hauterrfly के Yeh Ladki Pagal Hai के नए एपिसोड में सलोनी गौर ने बताया आखिर क्यों अब वो अपने वीडियोस में सोशल मुद्दों पर बात नहीं करती हैं साथ ही उन्होंने बताया कि नज़मा आपी के लिए इंस्पिरेशन कहा से आई।

सलोनी गौर उर्फ़ नज़मा आपी JNU में हुए हिंसा, CAA विरोध, दिल्ली में प्रदूषण जैसे मुद्दों पर अपनी राय पेश करती रही हैं। नज़मा आपी यह अंदाज सोशल मीडिया सेंसेशन रहा है। लेकिन लंबे समय से नज़मा आपी के अंदाज में सलोनी गौर का कोई वीडियो सामने नहीं आया है। इस बारे में उनसे Hauterrfly के Yeh Ladki Pagal Hai के नए एपिसोड की होस्ट पावनी ने बात की। सलोनी गौर ने बताया आखिर क्यों उन्होंने अब सोशल मुद्दों पर वीडियो बनाना कम कर दिया है। इस पर सलोनी ने बताया कि, उन्होंने बहुत गाली खा ली हैं, वीडियो के कमेंट बॉक्स में देख सकते हैं। आगे सलोनी बताती हैं कि, उनके परिवार को लगने लगा था कि, एक दिन कुछ लोग उन्हें उठाकर ले जाएंगे, हालांकि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता।

और पढ़े: YLPH: Adah Sharma Reveals Not Knowing Anything On Debut Film 1920’s Set Turned Out To Be Good For Her!

नज़मा आपी का कैरेक्टर निभाने वाली सलोनी गौर ने आगे बताया कि, उन्होंने काफी पंगे ले लिए थे ऐसे में आगे क्यों ऐसा करना। सलोनी इस इंटरव्यू के दौरान बताती हैं कि वो हर किसी पर कुछ न कुछ बोलती थीं लेकिन वो लोग ये नहीं देखेंगे कि वो औरों के बारे में भी पहले वीडियो बना चुकी हैं। ऐसे में ये लोग ‘देखो इसने क्या बोल दिया’ कहकर सिर्फ उस वीडियो को लेकर बैठ जाते है। इसके बाद सलोनी बताती हैं कि, कितने लोगों को एक ही बात समझाई जाएं। एक यही काम थोड़े है जो उन्हें आता है और भी चीजें है वो करती हैं।

ऐसी बनी नज़मा आपी

Hauterrfly के Yeh Ladki Pagal Hai के नए एपिसोड की होस्ट पावनी से बात करते हुए सलोनी गौर ने नज़मा आपी का किरदार के बारे में भी बात करती हैं। होस्ट पावनी ने जब सलोनी से पूछा की ये नज़मा आपी बनने का इंस्पिरेशन कहा से आई? इसका जवाब देते हुए सलोनी ने बताया कि, ये उनके शहर बुलंदशहर से ही इंस्पायर था। वहां पर ज्यादातर मुस्लिम कम्युनिटी के लोग ऐसे ही बात करते थे। आगे सलोनी कहती हैं कि, उनके पापा के कई मुस्लिम दोस्त थे जो ऐसे ही बात किया करते थे। जो उन्हें काफी फैसिनेटिंग लगता था, साथ ही वो मिमिक्री भी करती हैं। ऐसे में सभी से बात करते-करते सलोनी गौड़ ने नज़मा आपी का तरीका कैच कर लिया।

और पढ़े: YLPH: Real Name, Hidden Talents And More, 5 Lesser-Known Facts About Adah Sharma Revealed!

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली सलोनी गौर ने आज अपने काम से खूब पहचान बनाई है। सलोनी गौर के यूट्यूब चैनल पर 5.17 मिलियन सब्सक्राइबर हैं साथ ही उनकी वीडियोस को हजारों की संख्या में लोग देखते हैं। सलोनी ने अपने जीवन के बारे में और भी कई रोचक कहानियां कही है। जानने के लिए की ऐसा सलोनी ने क्या शेयर किया है, Hauterrfly के Yeh Ladki Pagal Hai का 41 वा एपिसोड जरूर देखें।