Wrestlers Protest: Vinesh Phogat, Sakshi Malik सह पहलवान पुलिस हिरासात में, CM ममता बनर्जी ने सपोर्ट मे किया ट्विट!
पहलवानों को नहीं मिला इंसाफ!

भारतीय कुश्ती महासंघ के जाने-माने और टॉप ओलंपिक पहलवान काफी समय से दिल्ली के जंतर मंतर पर न्याय की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का आरोप है कि बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया है। वहीं, करीब 36 दिन से धरने पर बैठे पहलवान आज नए संसद भवन की ओर कूच करने का ऐलान करते हुए निकले। हालांकि जैसे ही ये पहलवान आगे बढ़ने लगे दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोक लिया और इनके खिलाफ कार्रवाई की। साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत सभी पहलवाओं को बल पूर्वक रोकने का प्रयास भी दिल्ली पुलिस द्वारा किया गया। जिसका तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इन पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया है।
https://twitter.com/SakshiMalik/status/1662755230562529280
पहलवानों को पुलिस ने रोका
दरअसल जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 23 अप्रैल से प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने नए संसद भवन तक शांतिपूर्वक मार्च निकालने का ऐलान किया था। इसके अनुसार ये पहलवान अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर नए संसद भवन के लिए रवाना हो गए। लेकिन रास्ते में दिल्ली पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बैरिकेड्स लगा दी, लेकिन पहलवानों ने बैरिकेड्स तोड़ दी। इसके बाद पुलिस ने साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कुछ पहलवानों को हिरासत में ले लिया। हालांकि इस दौरान ये पहलवान नए संसद भवन जाने की जिद पर अड़े रहे। वहीं तमाम सोशल मीडिया हैंडल्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पुलिस साक्षी मालिक और विनेश फोगाट समेत इन पहलवानों को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। राहुल नाम के एक यूजर ने पहलवानों के साथ हुई जबरदस्ती की तस्वीरें ट्वविटर हैंडल पर शेयर की है।
और पढ़े: विनेश फोगट ने निरीक्षण समिति के सदस्य पर लगाया आरोप, MeToo जांच में संवेदनशील जानकारी की लीक!
तुम मुझे मेडल दो.. मैं तुम्हे लाठी दूँगा!#WrestlersProtest pic.twitter.com/YJKhY6BiNq
— Rahul Tahiliani (@Rahultahiliani9) May 28, 2023
https://twitter.com/SakshiMalik/status/1662729269532065792
जानकारी के मुताबिक फिलहाल दिल्ली पुलिस द्वारा इन पहलवानों को धरना स्थल से हटाया जा रहा है। इतना ही नहीं धरना स्थल से पहलवानों के टेंट हटाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में लगता है कि पुलिस का स्टैंड साफ है कि अब पहलवानों का विरोध दोबारा शुरू नहीं होगा। हालांकि अभी इस बारे में कोई खास अपडेट सामने नहीं आया है। इस पूरे मामले में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया है। ममता ने ट्वीट में लिखते हुए कहती है कि, जिस तरह से दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और अन्य पहलवानों के साथ मारपीट की है वो काफी निंदनीय करती हैं। यह शर्मनाक है कि इन चैंपियनों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाता है। ममता ने आगे लिखा कि, लोकतंत्र सहिष्णुता में निहित है लेकिन निरंकुश ताकतें असहिष्णुता और असहमति को दबाने पर ही पनपती हैं। आगे बंगाल की मुख्यमंत्री अपील करती हैं और लिखती हैं कि, वो मांग करती हैं कि पुलिस द्वारा इन पहलवानों को तुरंत रिहा किया जाए, और वह इन पहलवानों के साथ खड़ी हैं।
Strongly condemn the way Delhi Police manhandled Sakshi Malik, Vinesh Phogat and other wrestlers. It’s shameful our champions are treated in this manner. Democracy lies in tolerance but autocratic forces thrive on intolerance and quelling of dissent. I demand they be immediately…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 28, 2023
जंतर मंतर पर सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही
एक तरफ़ लोकतंत्र के नये भवन का उद्घाटन किया है प्रधानमंत्री जी ने
दूसरी तरफ़ हमारे लोगों की गिरफ़्तारियाँ चालू हैं. pic.twitter.com/ry5Wv9xn5A
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) May 28, 2023
और पढ़े: फूट फूट कर रोई विनेश फोगाट; इंसाफ नहीं मिलने पर चैंपियन ने पूछा “कब होगी बृजभूषण की गिरफ्तारी?”
गौरतलब है कि, लंबे समय से न्याय के लिए संघर्ष कर रहे इन पहलवानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच शांतिपूर्ण मार्च के जरिए नए संसद भवन पहुंचने निकले ये पहलवान इसे अपना हक बता रहे हैं। हालांकि सोचने वाली बात है कि देश के इतने बड़े खिलाड़ी आज भी धरने पर बैठे हैं और उन्हें सुनवाई का इंतजार करना पड़ रहा है।
Image Courtesy: Twitter
First Published: May 28, 2023 5:59 PMWrestlers Protests: Vinesh Phogat Says, “I Had To Suffer Silently For Years Due To WFI Chief”